Jasprit Bumrah bowled David Warner, but bails didn’t dislodge.The ball hit the stumps pretty firmly, but the bails will not move off its groove - could have had a wicket with the first ball, Warner is very very lucky indeed, short of a length and climbing onto the batsman, Warner hopped across on the defensive push, gets an inside edge and the ball rolled back onto the leg-stump.
ऑस्ट्रेलियाई पारी का दुसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया था, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी, इस तरह की घटना इस वर्ल्ड कप में कुछ ज्यादा ही होने लगी है, इस वर्ल्ड कप में ये तीसरी घटना है जब गेंद स्टंप्टस पर लगी और गिल्लियां नहीं गिरी, बुमराह को अपने ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
#WorldCup2019 #INDvsAUS #JaspritBumrah #DavidWarner